शत्रु के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले पर बेटी सोनाक्षी ने कहा- जब खुश ना हों तो बदलाव जरूरी है

Edited By:  |
2310 2310

पटना: बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होने वाले है। उनके बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी पसंद है, जब आप किसी जगह खुश ना हों तो बदलाव करना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ वे अच्छा काम करेंगे और अकेले नहीं पड़ेंगे।

शत्रु ने कहा मैंने बीजेपी को नहीं बीजेपी ने मुझे छोड़ा

बीजेपी छोड़ने के बाद सांसदशत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैंने बीजेपी को नहीं छोड़ा है बल्कि बीजेपी ने मुझे छोड़ा है। पार्टी ने मरे बायानों का गलत मतलब समझा है। उन्होंने कहा पिछले बार मोदी के लहर के कारण मैं जीत नहीं पाया, लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा।

6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे शत्रु

पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कई सालों से बीजेपी में रहने के बाद भी पार्टी के खिलाफ बायान देने और विरोघी दल के समर्थन करने पर बीजेपी उनसे नाराज थी। पार्टी ने अपनी नाराजगी दिखाने के लिए इस बार पटना साहिब की सीट रविशंकर प्रसाद को दे दी। जिसके बाद शत्रु ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया और अंतत: 6 अप्रैल को वे कांग्रेस में शामिल होने वाले है।


Copy