BIG NEWS : बिहार में डेंगू का प्रकोप, बीते 24 घंटे में फिर मिले 198 नये केस, राजधानी पटना में सैकड़ा पार

Edited By:  |
Reported By:
 198 new cases found again in last 24 hours in Bihar  198 new cases found again in last 24 hours in Bihar

PATNA : बिहार में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। एक दिन में राज्य भर में 198 डेंगू के नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से 108 मामले अकेले पटना के हैं। डेंगू से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य भर में अब तक 5,647 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं।

पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या 2,792 तक पहुंच चुकी है। इस गंभीर स्थिति के बीच राज्य में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 8 मौतें पटना में हुई हैं। पटना के कंकड़बाग, बांकीपुर, नूतन राजधानी, पटना सिटी, पाटलिपुत्र और अजीमाबाद जैसे क्षेत्रों में डेंगू के कई नए मरीज सामने आए हैं।

रविवार को कंकड़बाग में 10, बांकीपुर में 12, नूतन राजधानी में 13, पटना सिटी में 5, पाटलिपुत्र में 27, और अजीमाबाद में 5 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का असर देखा जा रहा है। संपतचक, दनियावां, फतुहा, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, दानापुर, खुसरूपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, पटना सदर और फुलवारीशरीफ जैसे इलाकों में भी नए मामले सामने आए हैं।