ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, टाटानगर स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ायी जा रही धज्जियां

Edited By:  |
19599 19599

JAMSHEDPUR: वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगो को परेशानी में डाल दी है. जिसको लेकर बचाव के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई गाइडलाइन जारी की है। लेकिन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइन कोई मानने को तैयार नहीं है ।स्टेशन पर मेडिकल टीम गठित की गई मेडिकल टीम के लिए कुर्सी और टेबल लगा है. लेकिन टीम गायब है.

स्टेशन में प्रवेश करने के लिए सैनिटाइजर मशीन लगी लेकिन सैनिटाइजर काम नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं यात्रियों को पूछने वाला कोई नहीं है यात्री ट्रेन से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतर रहे लेकिन इनका नाम और पता नहीं पूछा जा रहा है और ना ही कोई जांच की जा रही है. जब की कागज पर सारी व्यवस्था दुरुस्त है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही हैं और टीम मौजूद है। लेकिन यह सिर्फ कहने के लिए सच्चाई तो यह है कि ना तो मेडिकल टीम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर है और ना ही सैनिटाइजर मशीन काम कर रहा है। स्कैनिंग मशीन तो पहले ही बंद हो चुका है। अब तो टाटानगर रेलवे स्टेशन कोरोना फैला रहा है। दूसरे राज्य से आने वाले लोग धड़ल्ले से शहर में एक दूसरे के बीच कोरोना पहुंचा रहा है। और उसकी सारी जवाब देही टाटानगर रेल प्रबंधन की हैं। क्योंकि रेल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना के गाइडलाइन को पूर्णता पालन कराना ।वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की भी जिम्मेवारी बनती है कि बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जाए.

रिपोर्ट- मनोज सिंह