Bihar : बिहार में डेंगू का क़हर, बीते 24 घंटे में मिले 167 नये मरीज, 2 की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
167 new dengue patients found again in Bihar 167 new dengue patients found again in Bihar

PATNA : बिहार में डेंगू के डंक का कहर बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू के 167 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमा हैरान है। इनमें सबसे अधिक पटना में 70 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में डेंगू पीड़ितों की संख्या 5093 हो गई है।

डेंगू से राज्य में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में जो डेंगू के नए मरीज मिले हैं, उनमें पटना से सबसे ज्यादा 70, गया में 14, मुजफ्फरपुर में 10, बेगूसराय में 8 केस है। इसके अलावा अन्य जिलों से मामले सामने आए हैं।

सावधानी बरतने की सलाह

पटना के PMCH, NMCH, IGIMS, AIIMS में मुफ्त जांच की सुविधा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दवाई भी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को डेंगू को लेकर अलर्ट मोड में रखा है।