सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस : रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, डिप्टी जनरल मैनेजर समेत कई कर्मी रहे मौजूद

Edited By:  |
114th Foundation Day of Central Bank of India 114th Foundation Day of Central Bank of India

PATNA :सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 114वें स्थापना दिवस पर प्रदेश और समाज के हित के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से सभी सेंट्रल बैंक के स्टाफ सदस्यों ने सामजिक जीवन के मूल्यों एवं रक्षोपायों के प्रति हमारी जागरूकता को प्रदर्शित करने का संदेश जाहिर किया है। इस कार्यक्रम में आंचलिक अंकेक्षण कार्यालय पटना के उप-महाप्रबंधक श्रीश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रमुख, पटना लक्ष्मी चंद मीणा, उप-क्षेत्रीय प्रमुख-पटना, एमके श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।

इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पटना क्षेत्र के आंचलिक अंकेक्षण कार्यालय पटना के उप-महाप्रबंधक श्रीश कुमार शर्मा ने कोरोना काल की विपदा के प्रति ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि “जैसा कि सभी ने हाल-फिलहाल में कोरोना काल को देखा है, जहां मानवीय जीवन की कीमत कौड़ियों से भी सस्ती हो गयी और न जाने कितने लोग स्वस्थ्य सुविधाओं की समय पर अनुपलब्धता की वजह से बचाए नहीं जा सके।

इस काले अध्याय के काल-खंड के बीतने के महज कुछ ही दिन हुए हैं, हम सभी को इससे सबक लेते हुए सामाजिक जीवन के रक्षोपायों की श्रृंखला में इस प्रकार के महत्वपूर्ण योगदान यथा; रक्तदान देकर करना चाहिए। पटना क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख लक्ष्मी चंद मीणा ने कहा कि जैसा कि भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से भी पता चलता है कि हमारे देश में सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटना की वजह से होती है और सड़क दुर्घटना के मामले में रक्तह्रास जीवन का नाश करने वाला महत्वपूर्ण कारक रहा है।

इस स्थिति में भी हम सभी का रक्तदान ऐसे लोगों के लिए जीवन रक्षक के रूप में साबित होगा और हम इस पुण्य कार्य से अपना सामजिक दायित्व निभाने में काफी हद तक सफल होंगे। उप-क्षेत्रीय प्रमुख-पटना, एमके श्रीवास्तव ने सभी से आग्रह किया कि बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन करने के अवसर का लाभ उठाना चाहिए।