IPS को नोटिस : संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले 11 IPS को गृह मंत्रालय ने नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

Edited By:  |
Reported By:
11 LAPARWAH   IPS KO NOTICE.. 11 LAPARWAH   IPS KO NOTICE..

PATNA:-बिहार सरकार के गृह मंत्रालय ने 11 आईपीएस अधिकारियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकण मांगा है.. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात बिहार कैडर के 11 आईपीएस अफसरों ने 2020 की चल अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है..जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के गृह विभाग ने केन्द्रीय पत्र गृह मंत्रालय के निदेशक पुलिस को पत्र लिखा है और संबंधित अधिकारियों को एक माह का समय देते हुए स्पष्टीकरण पूछे जाने का अनुरोध किया है।एक माह में जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई चलाने की बात कही है.

बताते चलें कि जिन 11 आईपीएस अधिकारियों ने अपनी सपंत्ति का ब्योरा नहीं दिया है..उनमें सील वर्धन सिंह, एएस राजन, मनमोहन सिंह, नीरज सिन्हा, प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अरविंद कुमार ,परेश सक्सेना ,जगमोहन, पंकज कुमार दराद ,ओ एन भास्कर के नाम शामिल है.


Copy