Bihar : जनसुराज के इमामगंज प्रत्याशी पर उठे सवाल तो प्रशांत किशोर ने दिया जवाब, कहा : अगर तोड़ा है काननू तो सरकार करे कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
 When questions were raised on Jansuraj Imamganj candidate Prashant Kishore answered  When questions were raised on Jansuraj Imamganj candidate Prashant Kishore answered

GAYA : प्रशांत किशोर ने उपचुनाव के लिए जन सुराज पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों पर उठ रहे सवालों का गया में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज कभी भी गलत लोगों को अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगा. आप जिस जितेंद्र पासवान की बात कर रहे हैं, जो इमामगंज से उम्मीदवार हैं, उन्हें इमामगंज के लोग डॉक्टर साहब कहकर बुलाते हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप और हम सब जानते हैं कि पिछले 35 सालों में लालू-नीतीश के राज में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. गांवों में जो भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, वो इन्हीं मेडिकल प्रैक्टिशनरों के बल पर चल रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि जितेंद्र पासवान अकेले ऐसे मेडिकल प्रैक्टिशनर नहीं हैं. पूरे बिहार में 1 लाख से ज्यादा मेडिकल प्रैक्टिशनर काम कर रहे हैं और अगर उन्होंने किसी तरह का कानून तोड़ा है तो नीतीश-बीजेपी की सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है.

उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रैक्टिशनरों को नीतीश कुमार ने कहा था कि ट्रेनिंग देकर डिग्री दी जाएगी. नीतीश कुमार ने वोट लेने के लिए इस तरह की बात कही थी लेकिन वह भी पूरा नहीं किया. अगर सरकार इन लोगों के बिना स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी कर सकती है तो वह भी करके दिखा दे.