वेयरहाउस में लगी भीषण आग : आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
weyarhouse mai lagi bhishan aag weyarhouse mai lagi bhishan aag

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 F और 4 जी के बीच प्रतीक इंटरप्राइजेज के वेयरहाउस में अचानक आग लगने से करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. प्रतीक इंटरप्राइजेज बोकारो में जिओ फाइबर का काम कर रही है. अगलगी की घटना के बाद झारखंड अग्निशमन सेवा और बोकारो स्टील के फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.


आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि फोम का भी इस्तेमाल अग्निशमन विभाग को करना पड़ा. अग्निशमन विभाग के अधिकारी की मानें तो आग पर काबू पाने में 2 घंटे का वक्त लगा है.


अगलगी की घटना के बाद प्रतीक इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिक संतोष कुमार हैं. इस वेयरहाउस में जिओ फाइबर के काम आने वाला,डक,वायर,ट्रैक्टर,कंप्रेसर मशीन,ट्रॉली बाइक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि बगल में एक कचरे का डंप में आज सफाई कर्मियों के द्वारा आग लगाया गया था. उसी की चिंगारी वेयरहाउस में घुसी और आग लग गई.अगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की काफी भीड़ जुट गई.


Copy