JHARKHAND WEATHER : झारखंड में मौसम ने लिया यू टर्न, कई इलाकों में हो रही बारिश

Edited By:  |
Weather took U turn in Jharkhand, raining in many areas Weather took U turn in Jharkhand, raining in many areas

रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। रविवार सुबह से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश कुछ दिनों तक जारी रह सकती है और तापमान में गिरावट की संभावना है। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यात्रा में भी कठिनाई हो रही है। साथ ही, किसान भी इस बारिश को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि यह उनके खेतों में कामकाजी परेशानी का कारण बन सकती है। मौसम में अचानक बदलाव से लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने लगे हैं, और अधिकतर लोग घरों से बाहर जाने से बच रहे हैं।