Bihar Assembly By Election 2024 : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, वोटर्स में दिख रहा उत्साह, यहां जानिए 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
Bihar Assembly By Election 2024 : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रदेश की तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज और बेलागंज में मतदान जारी है और बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इन सभी चार सीटों पर इसलिए वोटिंग हो रही है क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। विदित है कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में 12 लाख से ज्यादा वोटर्स एक साल के लिए 4 विधायक चुन रहे हैं। इन 4 विधानसभा सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 33 पुरुष और 5 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
यहां देखिए पल-पल का अपडेट LIVE
«तरारी विधानसभा उपचुनाव में दो पक्षों के बीच झड़प, एक पक्ष के युवक का फटा सिर, दूसरे पक्ष के लोगों को भी आई चोट,. एक पार्टी को वोट देने को लेकर हुआ है विवाद, ASP केके सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर, बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव के बूथ संख्या 223 पर हुआ था विवाद।
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
रामगढ़ : 11.35%
इमामगंज : 8.46%
तरारी : 9.3%
बेलागंज : 9.12%
कुल : 9.53%
- रामगढ़ के दो बूथों पर वोट का बहिष्कार
कैमूर के रामगढ़ विधानसभा के बूथ नंबर 57 और 58 पर ग्रामीणों ने पुलिया की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र पर किसी भी पार्टी के एजेंट नहीं पहुंचे हैं। बूथ नंबर 57 पर 1425 मतदाता और बूथ नंबर 58 पर 953 मतदाता हैं। मतदान केंद्र के पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी है।- « तरारी के कुसुम्मी में 80 साल के बुजुर्ग मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तरारी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।
इलेक्शन कमीशन ने की मुकम्मल तैयारी
बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने मुकम्मल इंतजाम किया है। 10 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इनमें साढ़े 7 हजार से अधिक बिहार पुलिस और 2 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इन सभी सीटों पर इस बार केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है। तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के 12 लाख 2063 मतदाता 38 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।
वोटर्स में दिख रहा उत्साह
बड़ी बात ये है कि इस उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की भी एंट्री हुई है। प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है। गया के बेलागंज की बात करें तो यहां वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। मतदाताओं की माने तो वे विकास के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान कर रहे हैं। फिलहाल सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गये हैं।