विधायक दीपिका का आंदोलन लाया रंग : क्षेत्रीय पदाधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय रांची पहुंचे गोड्डा, एनएच 133 पर तत्काल सड़क मरम्मती का कार्य शुरू

Edited By:  |
Reported By:
vidhayak dipika ka aandolan laaya rang vidhayak dipika ka aandolan laaya rang

रांची : एनएच 133 पर गड्ढे को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कल सड़क पर गंदे पानी में बैठकर स्नान कर विरोध जतायी थी. आज क्षेत्रीय पदाधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय रांची घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल सड़क मरम्मती का कार्य शुरू करवा दिया.

हालांकि विधायक दीपिका पांडे सिंह के धरना प्रदर्शन के स्थल पर जांच के बाद बताया कि जिस प्रकार बीते दिन महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह द्वारा गड्ढे में जमे पानी पर बैठकर प्रदर्शन किया गया था,तो इस पर सोशल मीडिया पर कई तरह की टिप्पणियां हो रही थी जहां सांसद ने जो₹75 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को देने की बात कही थी वह गलत है. बल्कि 66 करोड़ रुपए राज्य सरकार को केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है जो झारखंड राज्य के लिए है और जहां पर विधायक धरने पर बैठी है वह बिहार का क्षेत्र पड़ता है इसलिए वह पैसा वहां खर्च नहीं होगा.


Copy