JHARKHAND NEWS : बोकारो में मृत कर्मचारी आश्रित संघ का अनोखा आंदोलन, तालाब में घुसकर शुरू किया जल सत्याग्रह

Edited By:  |
Unique movement of deceased employees dependent union in Bokaro, started water satyagraha by entering the pond Unique movement of deceased employees dependent union in Bokaro, started water satyagraha by entering the pond

बोकारो : बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने अपने मृतक कर्मचारियों के परिवार के लिए नियोजन की मांग को लेकर एक अनोखा आंदोलन शुरू किया है। आंदोलनकारी बोकारो स्टील में काम करते समय जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रित हैं।उन्होंने बोकारो स्टील प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए एडीएम बिल्डिंग के सामने स्थित टू टेन गार्डन के तालाब में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों का आरोप है कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने आवास, बिजली, पानी और मेडिकल सुविधाएं बंद कर दी हैं, जिससे उनके परिवारों को काफी परेशानी हो रही है।