मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा : सीवरेज की सफाई के दौरान दो मजदूर की मौत, एक की हालत नाजुक, मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
Two workers died while cleaning sewerage in muzaffarpur Two workers died while cleaning sewerage in muzaffarpur

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 3 मजदूर करीब 30 फीट गहरे सीवरेज में फंस गए। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है। एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों मजदूर दूसरे राज्य के हैं। यहां ठेके पर काम करने आए थे। स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। ये लोग पाइप खोलने के लिए गए थे। इनके पास सेफ्टी बेल्ट भी नहीं था। ऑक्सीजन की कमी और गर्मी की वजह से ये सभी मजदूर बेहोश हो गए थे। फिलहाल सीवरेज को JCB की मदद से भर दिया गया है। अहियापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तीन मजदूर सीवरेज की सफाई के काम को लेकर इकठ्ठा हुए। कुछ में समय के बाद उनका ठेकेदार भी वहां पहुंचा। इसके बाद तीनों मजदूर एक बड़े लोहे के सीढ़ी और एक बड़ी रस्सी के सहारे सीवरेज के अंदर घुस गए। उस समय ठेकेदार भी मौजूद था। इसी बीच सीवरेज के अंदर गई रस्सी टूट गई और नीचे अफरा-तफरी मच गई। ठेकेदार भाग निकला।

इधर, सीवरेज के अंदर से आ रही आवाज को सुन पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने आसपास में जानकारी दी। घटनास्थल से 25 मीटर की दूरी पर ही आबादी बसी हुई है। लोगों की भीड़ जुटी और मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तीनों मजदूरों को बेहोशी हालत में बाहर निकाला गया, जिसमें दो की इलाज की दौरान मौत हो गई है। एक का इलाज जारी है।

वहीं, इस मामले पर डीएम सुब्रत राय ने कहा कि 'सीवरेज की सफाई का काम चल रहा था। तीन स्टाफ गिर गए, जिसमें दो की मौत हो गई है। एक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया था, जिसका SKMCH में इलाज जारी है।