JHARKHAND NEWS : उर्सुलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार आयोजित

Edited By:  |
 Two-day international seminar on National Education Policy (NEP) 2020 organized at Ursuline Women Teacher Training College, Lohardaga  Two-day international seminar on National Education Policy (NEP) 2020 organized at Ursuline Women Teacher Training College, Lohardaga

लोहरदगा : उर्सुलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से भारत को एक समतापूर्ण और जीवंत ज्ञान समाज बनाने की दिशा में एनईपी 2020 के महत्व को समझना था।एनईपी 2020, जो भारत की 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है, 29 जुलाई 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित की गई थी। इसका लक्ष्य भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति और जीवंत ज्ञान समाज बनाना है। यह नीति पाँच स्तंभों - पहुँच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही - पर आधारित है।इस सेमिनार में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के डीन तपन कुमार बसंतीया, मलेशिया से आए रवि मेडा, और संत जेवियर्स कॉलेज पटना के प्रिंसिपल सहित कई वक्ताओं ने बीएड प्रशिक्षु शिक्षकों को एनईपी 2020 के उद्देश्य और पाठ्यक्रम में सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों, खेल, कला और व्यावसायिक शिक्षा के एकीकरण के महत्व के बारे में बताया, ताकि छात्रों का समग्र व्यक्तित्व विकास हो सके।एनईपी 2020 का एक प्रमुख उद्देश्य भारतीय संस्कृति और मूल्य प्रणाली को शिक्षा के माध्यम से बढ़ावा देना और भारतीय होने का गहरा गौरव पैदा करना है।