प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : बिहार के 75 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर

Edited By:  |
Reported By:
 Transfer of funds to the bank accounts of more than 75 lakh farmers of Bihar  Transfer of funds to the bank accounts of more than 75 lakh farmers of Bihar

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश के यशस्वी पीएम द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16वीं किस्त के रूप में बिहार के 75,11,792 किसानों के बैंक खाते में 1665.24 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 15वीं किस्त तक राज्य के कुल 83.54 लाख किसानों के खाते में 20647,87,98,000 (20 हजार छह सौ सैंतालीस करोड़ सत्तासी लाख अठानवे हजार) रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के सभी रैय्यत किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केन्द्र सरकार द्वारा एक प्रायोजित योजना है, जिसको केन्द्र सरकार द्वारा 01 दिसंबर 2018 से लागू किया गया। इस योजना का उद्देश्य फसल के स्वस्थ एवं उचित उपज के लिए किसानों को विभिन्न उपादान क्रय करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि किसानों की प्रत्याशित कृषि आय को सुनिश्चित किया जा सके।

विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना पर व्यय होने वाली शत-प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत रैय्यत किसान परिवार को सहायता राशि के रूप में 6,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रत्येक चार माह के अंतराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवम्बर एवं दिसम्बर से मार्च तक) पर तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अब उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनका बैंक खाता आधार एवं एनपीसीआई से लिंक हो तथा ई-केवाईसी पूर्ण करा लिया हो।


Copy