JHARKHAND NEWS : बोकारो में 'हैप्पी स्ट्रीट' का तीसरा सीजन हुआ शुरू, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर

Edited By:  |
 Third season of 'Happy Street' starts in Bokaro, emphasis on health and safety  Third season of 'Happy Street' starts in Bokaro, emphasis on health and safety

बोकारो स्टील के तीसरे सीजन का उद्घाटन, हर रविवार होगा आयोजन

बोकारो :बोकारो में आज से 'हैप्पी स्ट्रीट' के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी, वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया। यह आयोजन प्रत्येक रविवार को बोकारो सेक्टर 4 के गांधी चौक से लेकर बोकारो मॉल तक आयोजित किया जाएगा।

स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर

इस खास कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, सामाजिक संगठनों, सीआईएसएफ सहित अन्य संस्थाओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान, बोकारो शहर के निवासी सुबह-सुबह अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए शारीरिक व्यायाम और वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए। बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि सीआईएसएफ महिला जवानों ने महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी, जैसे चेन स्नेचिंग और अन्य अपराधों से बचने के उपाय।बच्चे पेंटिंग, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसी गतिविधियों में भी हिस्सा लेते नजर आए, जिससे कार्यक्रम में जोश और उत्साह का माहौल बना रहा।

महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

सीआईएसएफ यूनिट के दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी महिला जवानों ने महिलाओं को तकनीकी जानकारी दी, जिससे वे सड़क पर होने वाली असुरक्षा की स्थितियों से निपट सकें। उन्होंने इस कार्यक्रम को महिलाओं के लिए लाभकारी बताया और कहा कि यह उनकी सुरक्षा में मदद करेगा।

स्वास्थ्य के लिए एक सकारात्मक कदम

बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी, वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि 'हैप्पी स्ट्रीट' का तीसरा संस्करण बोकारो के निवासियों के लिए एक खास अवसर है, जिसे वे हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को बोकारो के लोगों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।'हैप्पी स्ट्रीट' कार्यक्रम अब बोकारो शहर में एक प्रमुख स्वास्थ्य और सामुदायिक आयोजन के रूप में स्थापित हो चुका है, जो हर रविवार को नागरिकों को शारीरिक रूप से सक्रिय और मानसिक रूप से सजग रखने में मदद करता है।