Bihar News : मिड-डे मील में मिली मकड़ी तो मचा हंगामा, बच्चों ने नहीं किया भोजन, मामले की जांच जारी

Edited By:  |
Reported By:
 There was an uproar when a spider was found in the mid-day meal.  There was an uproar when a spider was found in the mid-day meal.

SUPAUL :सुपौल के चैतमनी मध्य विद्यालय सुखपुर में मिड-डे मील की थाली में मकड़ी मिलने पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। इस दौरान छात्राओं ने खाने से इनकार कर दिया। स्कूल के हेड मास्टर ने एनजीओ द्वारा पहुंचाए गए खाना में मकड़ी मिलने की शिकायत जिला शिक्षा कार्यालय को दी है।

दरअसल, चैतमनी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शनिवार की सुबह दस बजे मिड-डे मील का भोजन भरोसा जाना था, जिसके लिए एनजीओ के माध्यम से सुपौल से खाना लेकर पहुंचा तो बच्चों को लाइन में बिठाकर खाना परोसा जा रहा था। तभी एक बच्चे की थाली में मरा हुए मकड़ी दिखाई दिया और तभी सभी छात्र छात्रा शोर मचाने लगे।

स्कूल के प्रधान हेडमास्टर ने देखा कि बच्चों की थाली में खाने की खिचड़ी में मरी हुई मकड़ी पड़ी है। उन्होंने सभी बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया। सातवीं क्लास में पढ़ने वाली अर्चना कुमारी बताती है कि खाना में शनिवार को खिचड़ी बना था। हम लोग खाना खाने वाले थे। तभी मरी हुई मकड़ी देखा, तब हमलोगो ने खाना नहीं खाया।

इधर, स्कूल के हेडमास्टर कुलतुम बानो ने कहा कि एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन लाया जाता है। जिस खाना को बच्चों के बीच परोसा जाता है। हालांकि, खाने में मरी हुई मकड़ी मिलने की सूचना जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिया गया है। सुपौल जिले के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी।