JHARKHAND NEWS : बालिका उच्च विद्यालय में चोरी का प्रयास नाकाम, मोहल्लेवालों की सूझबूझ से चोर भागे
मधुपुर :बीती रात अंची देवी बालिका उच्च विद्यालय के पास चोरों ने किताबों की चोरी का प्रयास किया, लेकिन मोहल्लेवालों की जागरूकता और सूझबूझ से उनका प्रयास विफल हो गया। चोर किताबों से भरी लगभग 10 बोरियां छोड़कर भाग खड़े हुए।मोहल्लेवालों ने इस घटना की सूचना तुरंत मधुपुर पुलिस और विद्यालय प्रशासन को दी। विद्यालय के पीछे अब्दुल अजीज रोड पर बोरियां पाई गईं, जिन्हें चोरों ने छोड़ दिया था। मोहल्लेवालों ने बताया कि यह घटना पिछले कुछ दिनों से हो रही थी, लेकिन कल उनकी नजर चोरों पर पड़ी और वे उन्हें पकड़ने का प्रयास करते, लेकिन चोर भाग गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा।मोहल्ले वालों की सूझबूझ और सतर्कता से इस चोरी के प्रयास को रोका गया, इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया।