JHARKHAND NEWS : सरहुल पर्व की हुई शुरुआत, उत्कृष्ठ झांकी लाने वालो को इनाम में मिलेंगे एक लाख

Edited By:  |
The festival of Sarhul will be celebrated for three days from today, those who bring the best tableau will get a reward of Rs 1 lakh The festival of Sarhul will be celebrated for three days from today, those who bring the best tableau will get a reward of Rs 1 lakh

रांची : सरहुल पर्व की आज से शुरुवात हो गई है. बता दे की आज से तिन दिनों तक सरहुल का पर्व मनाया जायेगा. सिरम टोली सरना स्थल में आज से ही महिलाएं पूजा पाठ सुरु कर दी है. वहीँ, महिलाए गीत गुनगुनाते भी दिखाई दी. वही सरना समिति के अध्यछ अजय तिर्की ने बताया की इस बार उत्कृष्ठ झांकी लाने वालो को 1 लाख का इनाम राशि दिया जायेगा.

सरहुल पर्व सरना धर्मावलम्बीयों का पावन पर्व है. सरहुल पर्व चैत तृतीया शुक्ल पक्ष के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं वरन् प्रकृति के पूजा के रूप में किया जाता है. बता दें की, पतझड़ के बाद बसंत ऋतु जो की धरती को पुनः हरा भरा कर देता है. पेड़ अपने पुराने पतों को त्यागकर नये पत्तों को धारण करता है. नये नये फूल-फल लगते हैं. पेड़ों के मंजर एवं सखुआ के फूलों की भिनी भिनी खुश्बू पूरे वातावरण को सुशोभित कर देते हैं


Copy