CM नीतीश पर तेजस्वी यादव का सनसनीखेज आरोप : कहा कुछ ऐसा कि मच जाएगा सियासी बवाल, उपचुनाव में चारों सीट पर जीतने का किया दावा

Edited By:  |
Reported By:
 Tejashwi Yadav sensational allegation against CM Nitish  Tejashwi Yadav sensational allegation against CM Nitish

PATNA :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक का सबसे गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारे सरकार में रहते हुए स्वास्थ्य मंत्री रहते डेढ़ लाख स्वास्थ्य विभाग में जो नौकरी थी, उसकी फाइल अपने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया और तब मैंने आपसे अनुरोध किया था कि स्वास्थ्य विभाग संबंधी जो मैंने फाइल तैयार की थी, उसे कैबिनेट में आने दीजिए।

तब आपने कहा कि मैं बाद में इस फाइल को देखूंगा। मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इसको आप कैबिनेट से पास करवाइए और अगर नौकरी देने में कोई अड़चन आ रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो तेजस्वी यादव बैठा हुआ है। तेजस्वी से पूछिए कि कहां और कैसे नौकरी मिलेगी?

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन कहता था कि बिहार में नौकरी मिलेगी या नहीं। नीतीश कुमार कहते थे कि बिहार में नौकरी कहां से देंगे, पैसा कहां से लाएगा। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जब सरकार में आए तो हमने यह कर दिखाया। यह बात सही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने जो काम करवाया, उसमें उन्हीं का नाम हुआ है।‌ जनता यह सब जानती है, हमारा जो प्रयोजन था नौकरी देने का, वह हमने पूरा किया।

वहीं, बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बिहार विधानसभा नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पटना से रामगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चारों स्थान पर हम लोग चुनाव जीत रहे हैं। सरकार से बिल्कुल जनता उब चुकी है और चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और हम लोग चारों स्थान पर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति देख लीजिए, हमने 110 हत्या का डाटा आज पोस्ट किया है। बिहार में हालत क्या है? अपराधियों का पावर है, अपराधियों की दीपावली है लेकिन सरकार सब कुछ देख रही है।

भाजपा नेता के इस बयान पर कि 'बंटोगे तो कटोगे' पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। इन लोगों का काम है समाज में नफरत और विद्वेष फैलाना। शिक्षा पर बात नहीं करेंगे, स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे, नौकरी पर बात नहीं करेंगे लेकिन अब इन लोगों की पूरी चौकड़ी जनता समझ चुकी है। इन लोगों को जनता सबक सिखाएगी।