'नीतीश 5 तो PM मोदी हैं 6 भाई-बहन' : परिवारवाद के मुद्दे पर घिरे तेजस्वी का तीखा पलटवार, कहा : CM को कुछ लोगों ने घेर रखा है..

Edited By:  |
 Tejashwi's sharp counterattack on the issue of familyism  Tejashwi's sharp counterattack on the issue of familyism

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार समेत समूचा NDA लगातार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रहा है, जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने भी तीखा पलटवार किया है और पूरे डाटा के साथ प्रहार किया है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि वे खुद 5 भाई-बहन थे। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कई दिग्गज नेताओं का भी उदाहरण दिया है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी का भी उदाहरण दिया है।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर डाला पूरा डाटा

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि आदरणीय नीतीश कुमार जी बच्चों इत्यादि पर ऐसा बोल नहीं सकते लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है, उनसे ऐसा बुलवाया जा रहा है। जो लोग उनसे ऐसा बुलवा रहे है उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि :

𝟏. महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस 𝟏𝟒 भाई-बहन थे।

𝟐. संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर 𝟏𝟒 भाई-बहन थे और वे अपने माता-पिता की अंतिम संतान थे।

𝟑. प्रखर विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति श्री वी.वी गिरी के 𝟏𝟒 बच्चे थे।

𝟒. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟓. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं 𝟓 भाई-बहन हैं

𝟔. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 𝟔 भाई-बहन हैं।

𝟕. प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदर दास जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟖. प्रधानमंत्री मोदी के चाचा नरसिंह दास जी के 𝟖 बच्चे है।

𝟗. गृहमंत्री अमित शाह 𝟕 भाई-बहन है। 𝟔 बहनों के बाद 𝟕वाँ नंबर इनका है।

𝟏𝟎. पटना साहिब के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 𝟕 भाई-बहन है।

𝟏𝟏: तेलंगाना के पूर्व 𝐂𝐌 के. चंद्रशेखर राव जी 𝟏𝟎 भाई बहन हैं

𝟏𝟐.राष्ट्रगान लिखने वाले रवीन्द्र नाथ टैगोर जी 𝟕 भाई-बहन थे।

𝟏𝟑. पूर्व प्रधानमंत्री श्री देवेगौड़ा जी के 𝟔 बच्चे है।

𝟏𝟒. पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी के 𝟖 बच्चे है।

गौरतलब है कि बिहार में सत्ताधारी गठबंधन लगातार तेजस्वी को परिवारवाद के मुद्दे पर घेर रहा है, जिसका तेजस्वी ने जवाब दिया है।


Copy