पुल की जांच के लिए बनी थी कमिटी...कहां गई रिपोर्ट? : सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का सुपरस्ट्रक्चर गिरने पर तेजस्वी ने खड़े किए सवाल, कहा : नीतीश राज में...

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi raised questions on collapse of superstructure of Sultanganj-Aguwani bridge Tejashwi raised questions on collapse of superstructure of Sultanganj-Aguwani bridge

PATNA :सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल का पाया संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद बिहार सरकार का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है क्योंकि कंपनी अगले कुछ ही महीनों में इसे चालू करने का दावा कर रह थी। इस मामले पर अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं।

पुल की जांच के लिए बनी थी कमिटी...कहां गई रिपोर्ट?

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जिस समय पुल गिरा था, उस समय मैं मंत्री था। उस वक्त जांच के लिए कमिटी बनी थी और टेक्नीशियन की टीम जांच कर आयी थी। मुझे आजतक नहीं पता कि उसकी रिपोर्ट आयी या नहीं लेकिन मैं जहां तक समझता हूं, अभी जो मंत्री बने हैं, हमें नहीं लगता कि एक बार भी उन्होंने इस मामले में कोई समीक्षा बैठक भी की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि पुल-पुलिया हो या फिर मेगा पुल हो...नीतीश कुमार के राज में सब गिर रहा है। उन्होंने मांग की और कहा कि इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे जो भी दोषी हो। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे वक्त में ये फैसला हुआ थआ कि इस पुल को तोड़कर नया डिजाइन बनाया जाएगा। रिपोर्ट का क्या हुआ, मुझे पता नहीं?

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद पर किए गये हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए, उनके बारे में क्या कहना है, हमारे गार्जियन हैं, हमारे अभिभावक हैं। अगर हमारे और हमारे परिवार को गाली देने से उनको खुशी होती है तो यह खुशी आप लोग क्यों छीन रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह परंपरा नहीं है। चाहे 15 अगस्त हो या फिर 26 जनवरी...प्रधानमंत्री हों या फिर राष्ट्रपति....मुख्यमंत्री हो या फिर कोई और दिन... किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष नहीं किया जाता है।