'मछली पार्टी' के बाद अब 'ऑरेंज पार्टी' : हेलीकॉप्टर में तेजस्वी ने मुकेश सहनी के साथ फिर लिए मजे, कहा : भगवा रंग है..इससे तो नहीं चिढ़ेंगे

Edited By:  |
 Tejashwi organized orange party after fish party in helicopter  Tejashwi organized orange party after fish party in helicopter

PATNA :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर में मछली खाने का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि अब नेता प्रतिपक्ष ने एक और वीडियो पोस्ट कर सूबे की सियासत में उबाल ला दिया है।

'मछली पार्टी' के बाद अब 'ऑरेंज पार्टी'

दरअसल, तेजस्वी द्वारा पोस्ट किए गये इस नये वीडियो में वे 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी के साथ संतरे खाते दिख रहे हैं। दोनों हेलीकॉप्टर में ही 'ऑरेंज पार्टी' कर रहे हैं। तेजस्वी ने संतरा खाते हुए वीडियो शेयर कर लिखा है कि "हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?" इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं लेकिन भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं? इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ देंगे।

"ऑरेंज का कलर देख लोगों को लगेगी मिर्ची"

इसके बाद "सन ऑफ मल्लाह" यानी मुकेश सहनी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हमें लगता है कि वे लोग ऑरेंज को लेकर भी कहेंगे कि भाई..हमारा भगवा कलर है। अरे भई! तुम्हारा ही नहीं हमारा भी कलर है। खाने की चीज है तो खाएंगे ही ना। मुझे लगता है भाई मिर्ची ना लगे। खाने-पीने का चीज है तो खाएंगे। आप लोग अधिक तकलीफ नहीं लीजिए। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जमुई की जनता ने ऑरेंज दिया है।

"गरीब का बेटा न खाए और न पीए"

VIP प्रमुख यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि "अब बताइए हम लोग ना खाएं...ना पीएं। वो लोग चाहते हैं कि गरीब पिछड़ा और मल्लाह का बेटा नमक-रोटी खाए। हम लोग अच्छा खाना खाएं नहीं। एक तो वक्त नहीं मिलता है। दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं लिहाजा हेलीकॉप्टर में भी थोड़ा बहुत वक्त मिलता है इसलिए हमलोग यहीं थोड़ा बहुत खाते-पीते हैं ताकि शरीर में थोड़ी शक्ति बनी रहे। ऐसे लोगों से हम लोगों को लड़ना है। बड़ी शक्ति से लड़ना है। सामाजिक न्याय को मजबूत करना है।"

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हेलीकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे थे। खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में ही चेचरा मछली और रोटी का स्वाद लेते दिख रहे थे।

तेजस्वी और सहनी ने चखा चेचरा मछली का स्वाद

इस वीडियो में दोनों चुनावी भागदौड़ के बीच लंच में चेचरा मछली और रोटी के साथ प्याज और मिर्च का आनंद ले रहे थे। इस बीच मुकेश सहनी अपनी थाली से एक मिर्च उठाते हैं और कहते हैं कि हम दोनों को साथ में देखकर कई लोगों को ऐसे ही मिर्ची लग रही होगी।

इसके बाद तेजस्वी यादव बताते हैं कि पूरे दिनभर की भागदौड़ के बीच ऐसे ही लंच के लिए मात्र 10-15 मिनट का ही वक्त मिल पाता है। बड़ी बात ये है कि तेजस्वी यादव ने नवरात्रि के दौरान मछली खाने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और सियासत को गरमा दिया। उन्होंने लिखा है - चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08-04-2024।

इसके बाद तेजस्वी यादव आगे कहते हैं कि मछली कौन-सी है, इसकी क्या खासियत है। इसके बारे में मुकेश सहनी बताएंगे। मुकेश सहनी कहते हैं कि यह मछली मिथिलांचल और कोसी में पायी जाती है। इसका नाम चेचरा है। उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले समय में हम लोग 40 की 40 सीटें जीतेंगे।

साथ में सत्तू, बेल का जूस और मट्ठा भी

इसके बाद तेजस्वी यादव बताते हैं कि गर्मी बहुत अधिक है लिहाजा हम सत्तू, बेल का जूस, तरबूज का जूस और मट्ठा भी लेकर चलते हैं ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या से बच सकें।


Copy