JHARKHAND NEWS : डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने किया CCL क्वार्टर पर कब्जा, पुलिस से हुई झड़प

Edited By:  |
Supporters of Dumri MLA Jairam Mahato captured CCL quarter, clashed with police Supporters of Dumri MLA Jairam Mahato captured CCL quarter, clashed with police

बोकारो :डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थकों ने बोकारो स्थित CCL ढोरी प्रक्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी मकोली में क्वार्टर संख्या D-02 पर कब्जा कर लिया। जब पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां बवाल मच गया।घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जयराम महतो देर रात 1 बजे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस हुई। 19 दिसंबर को उक्त क्वार्टर को प्रशिक्षु खनन अधिकारियों के लिए आवंटित किया गया था।विधायक जयराम महतो ने कहा, "हम इन पुलिस वालों से नहीं डरते, विधायकी को अपनी जेब में लेकर चलते हैं।" उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, "अब नहीं चलेगा, हम दो हमारे दो, तीन बच्चे पैदा करें, दो को पढ़ाएं और एक को बलिदान देने के लिए तैयार रहें।"