सुपौल पुलिस को मिली कामयाबी : ट्रक लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी पुलिस
SUPAUL :सुपौल पुलिस ने ट्रक लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते 3 जुलाई को निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास 4 अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ट्रक को रोक कर ड्राइवर से मारपीट कर 5 हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिया गया था।
इस मामले में ट्रक चालक भारत देवेरी, जो असम के लखीमपुर जिला निवासी हैं, उसने निर्मली थाना कांड संख्या 120/24 दर्ज करवाया था। वहीं, वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड 08 निवासी चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। वहीं, पुलिस को लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। इस मामले में एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की विशेष टीम ने इस कांड का खुलासा किया। वहीं, छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह निर्मली थाना अध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार शामिल रहे।