आन्दोलन पर अड़े. : सक्षमता परीक्षा पर संग्राम,CM नीतीश ने लिया संज्ञान,मुख्य सचिव और KK पाठक को पत्र..
Patna:-नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने के लिए ली जाने वाली सक्षमता परीक्षा शिक्षा विभाग एवं अपर मुख्य सचिव केके पाठक के लिए कठिन चुनौती बन गई है.कई शिक्षक संगठनों ने इस परीक्षा के कई प्रावधान पर आपत्ति जताते हुए 13 फरवरी को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की है.इस आन्दोलन को दबाने के लिए केकेक पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है,वहीं इस कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद शिक्षक संघ मांग पूरी होने तक आन्दोलन करने के अपने निर्णय से पीछे हटने को तैयार नहीं है.
वहीं दूसरी ओर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है.इस सिलसिले में सीएम सचिवालय ने कई विधान पार्षद द्वारा इस मुद्दे पर लिखी गई पत्र को शिक्षा विभाग को अग्रसारित किया गया है और उचित एक्शन लेने को कहा है.
बताते चलें कि कई शिक्षक संघों के साथ ही कई विधान प्राषदों ने सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने पर नौकरी से हटाने और परीक्षा पास करने पर दूसरे स्कूलों में पदस्थापन के नियम को शिथिल करने की मांग कर रहें हैं.इस संबंध मे जेडीयू विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह और भाकपा विधान पार्षद संजय सिंह ने सीएम को पत्र लिखा था.सीएम सचिवालय द्वारा इस पत्र को मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं एसीएस केके पाठक को अग्रसारित किया गया है,जिसमें पत्र के आलोक में समुचित कार्रवाई करने और इस कार्रवाई से सीएम सचिवालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है.
बताते चले राज्यकर्मी का दर्ज दाने के लिए सक्षमता परीक्षा लेने के शिक्षा विभाग के निर्देश की विपक्षी दल के रूप में बीजेपी ने विरोध किया था.अब बीजेपी नीतीश की सरकार में सहयोगी हैं.इस वजह से नियोजित शिक्षक एवं उनका संघ बीजेपी पर दबाव दे रहा है कि वह अपनी वादे के अऩुसार सक्षमता परीक्षा के कठिन प्रावधानों को खत्म करायें.वहीं जेडीयू एवं अन्य दलों के नेता भी नियोजित शिक्षकों की मांग को पूरा करने के लिए सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं.इस क्रम में सीएम सचिवालय ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है.