JHARKHAND VIDHANSABHA SATRA : झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, इस बार दिखेगा नया नजारा

Edited By:  |
 Special session of Jharkhand Assembly begins, this time a new scene will be seen  Special session of Jharkhand Assembly begins, this time a new scene will be seen

रांची :झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार, 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटने वाली हैं। यह सत्र चार दिनों तक चलेगा और इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार सदन में 20 नए विधायक शामिल होंगे, जिनमें पांच महिला विधायक भी हैं, जो पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं।

विधायकों की शपथ ग्रहण और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
9 दिसंबर को इस विशेष सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इस दिन की कार्यवाही के बाद सभा को स्थगित कर दिया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के चयन में सर्वसम्मति
रविवार शाम को इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से रवींद्रनाथ महतो के नाम पर मुहर लगी है। रवींद्रनाथ महतो ने पंचम विधानसभा में अपनी कार्यकुशलता से विश्वास जीतते हुए पहले कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया था। यदि वह स्पीकर बनते हैं, तो इंदर सिंह नामधारी के बाद वह लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले दूसरे विधायक होंगे।

हेमंत सरकार का फ्लोर टेस्ट और बजट पेशी
10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, और 11 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हेमंत सोरेन की सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी। इसी दिन वित्तीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। 12 दिसंबर को, पहले पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद चर्चा होगी, और दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा।

महिला विधायकों की ऐतिहासिक जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, और यह गठबंधन 56 सीटों के साथ सत्ता में है। राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब विधानसभा में 12 महिला विधायक चुनी गई हैं। पहली बार जीतने वाले विधायकों में 7 भाजपा, 6 झामुमो, 3 कांग्रेस, 1 राजद, 1 माले, 1 आजसू और 1 जेएलकेएम के विधायक शामिल हैं।

यह विशेष सत्र झारखंड विधानसभा के लिए महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है, जिसमें राज्य की भविष्यवाणी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।