कांग्रेस ने जारी किया बयान : सोनिया गांधी की निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला ...डाक्टर रख रहे निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
sonia gandhi sonia gandhi

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड से संक्रमित होने के कारण दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गय़ा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का वर्तमान में उनके निचले रेसपिरेटरी प्रणाली में पाए गए फंगल संक्रमण के साथ अन्य पोस्ट-कोविड लक्षणों का इलाज किया जा रहा है। उनपर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इलाज किया जा रहा है। बयान पार्टी महासचिव जयराम रमेश की ओर से जारी किया गया है। जिसमें यह बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है।

सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ होनी है। पहले उन्हें 8 जून को ही पेश होना था। लेकिन कोविड पॉजीटिव हो जाने कारण अब उनकी पेशी की तारीख 23 जून को है। देखना होगा कि इस तारीख तक सोनिया गांधी स्वस्थ हो पाती है या नहीं।


Copy