श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : सदर बाजार काली मंदिर में मां विपतारिणी की विधि-विधान से हुई पूजा
चाईबासा : सदर बाजार स्थित काली मंदिर में शनिवार को मां विपतारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से भक्तिभाव से की गई. यह पूजा पूरे क्षेत्र में की जाती है. इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा के विपतारिणी रूप के आगे मत्था टेककर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन बने रहने की कामना की.
पुजारियों ने भी श्रद्धालु महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपदा से दूर रहने का आशीर्वाद दिया. पूजा का आयोजन सदर बाजार के श्री श्री काली मंदिर ट्रस्ट कमिटी द्वारा किया गया. मां की पूजा हर साल महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा और उनके रथ के पूर्ण यात्रा के बीच में पड़ने वाले शनिवार के दिन की जाती है. यह पूजा पिछले एक सौ पचास वर्षों से भी अधिक समय से की जा रही है. पूजा का आयोजन काली मंदिर में सेवारत राय परिवार द्वारा हुआ. इससे पूर्व महिलाओं ने दिनभर उपवास रखकर विपतारिणी व्रत भी रखा. पूजा मुख्य पंडित दिव्येन्दु राय,अनुप कुमार मुखर्जी तथा सहयोगी अनुप कुमार मल्लिक,विश्वनाथ राय,परिमल गांगुली के द्वारा पूरे विधि-विधान से सम्पन्न करवाया गया.
इस पूजा में 13 किस्म की सामग्री और उस सामग्री को तेरह की गिनती से गिनकर मां का भोग लगाया जाता है. भोग में पूड़ी,पुआ,पान,सुपारी,लांग ईलायची, मूंगदाल,फल,खीर,मिष्ठान,चेरी इत्यादि से भोग लगाया जाता है. इस पूजा में सुहागिन महिलाएं सारा दिन उपवास करती हैं. यह पूजा परिवार के मंगलकामना के लिए और परिवार को आपदा से रक्षा के लिए की जाती है.
मां विपतारिणी की पूजा-अर्चना करने के लिए काली मंदिर में सुबह से ही महिलाएं , पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. महिलाएं व्रत रखकर मां के दरबार में पहुंची पूजा-अर्चना की साथ ही मन्नतें भी मांगी. पूजा के उपरांत व्रतियों अन्य भक्तों के बीच में मां का प्रसाद वितरण किया गया.