गया में 4 की हत्या के बाद सर्च ऑपरेशन जारी : SSP ने वारदातस्थल पर पहुंच की जांच, 20 की संख्या में पहुंचे थे नक्सली
GAYA :बिहार के गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में बीती रात्रि नक्सलियों द्वारा 4 लोगों की हत्या किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है। घटना की जानकारी होने के बाद सीनियर एसपी(एसएसपी) आदित्य कुमार सिटी, एसपी राकेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
वहीं ग्रामीण सुरेंद्र सिंह भोक्ता ने बताया कि लगभग 20 की संख्या में नक्सली आए और घर के सदस्यों को बाहर कर दिया। इसके बाद घर को विस्फोट कर उड़ा दिया। आसपास के लोगों को वापस अपने घरों में जाने की चेतावनी दी। जिसके बाद हम लोग अपने-अपने घरों में चले गए। इसके बाद अहले सुबह देखा तो 4 लोगों को रस्सी के सहारे फंदा लगाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।