सरकार के प्रति आभार : केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रही अमिषा कश्यप से की मुलाकात

Edited By:  |
sarkar ke prati aabhar sarkar ke prati aabhar

गिरिडीह:खबर है झारखंड के गिरिडीह जिले की जहां केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ विधायक केदार हाजरा ने यूक्रेन से लौटे जिले के बरगंडा निवासी छात्रा अमिषा कश्यप से उनके घर जाकर मुलाकात की है.

जिले के बरगंडा की रहने वाली छात्रा अमिषा कश्यप यूक्रेन में मेडिकल की पढाई कर रही थी और रूस तथा यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के दौरान उन्होंने पिछले 20 फरवरी को वापस घर आई है. केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ विधायक केदार हाजरा ने उसके घर जाकर उससे मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.

भारत सरकार द्वारा वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना. इस दौरान अमिषा ने विस्तार से कहा कि किस तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान की भारतीय एम्बेसी एक एक छात्र को विभिन्न माध्यमों से हर पल की जानकारी दे रही है और लोगों को यूक्रेन से पडोसी देशों में लाकर वहां से विशेष विमान से हिंदुस्तान ला रही है. छात्रा अमिषा तथा उसके माता पिता ने इसके लिए प्रधानमंत्री और भारत सरकार की प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया.