'देश इटली से नहीं..सनातन परंपरा से चलेगा' : गया पहुंचे सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार, CM नीतीश और लालू प्रसाद पर कसा तंज

Edited By:  |
Reported By:
 Samrat Chaudhary reached Gaya and attacked Lalu and Nitish strongly.  Samrat Chaudhary reached Gaya and attacked Lalu and Nitish strongly.

GAYA :बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज गया पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान वे विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर गए, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया। इसके बाद वे शहर के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की।



'देश इटली से नहीं..सनातन परंपरा से चलेगा'

इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग श्रीराम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अयोध्या जाकर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। अगर श्रीराम मंदिर का विरोध होगा तो राजनीतिकरण भी होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश इटली से नहीं चलेगा बल्कि सनातन परंपरा से चलेगा। राम मंदिर का विरोध करना कहीं से भी सही नहीं है, जो लोग भी सनातनी हैं, उन्हें सनातन की रक्षा लिए खड़ा होना चाहिए।

CM नीतीश और लालू प्रसाद पर कसा तंज

वहीं, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी भगवान श्रीराम के वंशज हैं, उन्हें भी अयोध्या जाना चाहिए। लालू जी भी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं, उन्हें भी श्रीराम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। वहीं, ममता बनर्जी द्वारा 22 जनवरी से कोलकाता के काली मंदिर से अभियान की शुरुआत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मां काली में हमारी पूरी आस्था है।


ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात

ममता बनर्जी श्रीराम मंदिर का विरोध कर कोलकाता से अलग शुरुआत कर रही हैं। उन्हें भी श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में जाना चाहिए। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा सुंदरकांड कराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वे इसमें विश्वास रखते हैं तो उन्हें दिखाना भी चाहिए। कथनी और करनी में बड़ा फर्क होता है। उन्हें इस बात को समझना चाहिए।

इस मौके पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू शर्मा, संतोष गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, प्रशांत कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष सिंह, प्रदेश मंत्री अमित दांगी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।


Copy