RPF का फर्जी स्टाफ बता काउंटर से चुराए 29 हजार : Ranchi RPF ने CCTV के जरिये आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
rpf ka farji staff bata counter se churaye 29 hazar rpf ka farji staff bata counter se churaye 29 hazar

रांची :रांची रेलवे स्टेशन में युवक ने खुद को हटिया आरपीएफ का स्टाफ बताकर बुकिंग काउंटर से 29 हजार रुपये चुरा लिया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ रांची ने थोड़ी ही देर में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी व्यक्ति को दबोच लिया.

बता दें कि रांची स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर 3 महिला कर्मी मौजूद थी. आरोपी युवक ने तीनों महिला कर्मी का ध्यान भटका कर काउंटर से 29 हजार रुपये लेकर भाग गया. जब इसकी भनक वाणिज्यिक क्लर्क नीतू कुमारी को लगी तो उसने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ रांची को दी. इसके बाद उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के सहारे रुपये चोरी करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई. इसके बाद चारों ओर उसकी तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. काफी खोजबीन करने के बाद फर्जी व्यक्ति को रांची रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पकड़ा गया. आरोपी व्यक्ति के पास से काउंटर से उड़ाये गये 29000 कैश जब्त किया गया. आरपीएफ द्वारा युवक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह चुटिया हनुमान मंदिर के पास का रहने वाला है. कृष्णापुरी में उसका आवास है. उसके पिता का नाम शंकर पासवान है. और इस फर्जी व्यक्ति का नाम सूरज कुमार है. उसे पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--