IND vs WI 1st ODI : बारबाडोस वन-डे में रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का लिया फैसला, गोपालगंज के मुकेश कुमार का डेब्यू

Edited By:  |
 Rohit Sharma won the toss in Barbados ODI  Rohit Sharma won the toss in Barbados ODI

IND vs WI 1st ODI :भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन-डे मुकाबला बारबडोस में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। बड़ी बात ये है कि इस मैच में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार का एकदिवसीय मैचों में पदार्पण हो रहा है लिहाजा उनके गांव के लोग काफी खुश हैं।


गोपालगंज के मुकेश कुमार को मिला मौका

बारबडोस वन-डे मैच में भारतीय टीम ने संजू सैमसन के ऊपर विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को तरजीह दी है। ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे, वहीं सेकेंड डाउन पर पटना के ईशान किशन का नाम शामिल है।

फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे सूर्या

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव इस मैच में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। वे हार्दिक पांड्या के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में तीन तेज गेंदबाज खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर के साथ उमरान मलिक और गोपालगंज के मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

वहीं, स्पिनर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा के साथ कानपुर के कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार से हैं:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।