Bihar News : सुपौल में जेई की गैरमौजूदगी में बन रहा 22 लाख का रोड, नागरिकों ने जमकर जताया विरोध, घटिया काम कराने का लगाया आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 Road worth Rs 22 lakh being built in Supaul in absence of JE  Road worth Rs 22 lakh being built in Supaul in absence of JE

SUPAUL : सुपौल के नगर पंचायत निर्मली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास जेई की अनुपस्थिति में लगभग 22 लाख की लागत से पक्की सड़क निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, कार्यस्थल होकर गुजर रहे लोग मिट्टी रहित गिट्टी से निर्माण देखने के बाद भड़क गए।

संवेदक, जेई और विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में चल रहे निर्माण कार्य कार्य में मनमानी का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने जमकर विरोध जताया। निर्मली सीओ और सर्किल इंस्पेक्टर के आवास के ठीक बगल में यह सड़क बनाई जा रही है लेकिन निर्माण कार्य से संबंधित साइन बोर्ड तक कार्यस्थल पर नहीं लगवाया गया है।

बताया जा रहा है कि उन्हीं संवेदक को मिला है टेंडर, जिन्होंने निर्मली नगर के वार्ड 10 स्थित शीतलामाता मंदिर गली में सड़क निर्माण करवाया था और 5-10 दिनों में ही वह सड़क उखड़ गई थी। घटिया सड़क निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद निशांत जैन की अगुवाई में नागरिकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था।

इसके साथ ही वार्ड पार्षद समेत अन्य ने उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत भी की थी। बहरहाल, निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए विभागीय जांच टीम भी निर्मली पहुंची थी। पक्की सड़क को तकनीकी मशीन से काटकर सैंपल भी ले जाया गया था लेकिन जांच टीम ने भी इस मामले में लीपापोती कर दी थी।

जांचोपरांत भी कार्य एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की प्रक्रिया नहीं हुई। नतीजा यह रहा कि सड़क जगह-जगह जर्जर हो गई है। इसके अलावे नगर पंचायत निर्मली के वार्ड 12 में भी उन्ही संवेदक द्वारा बजरंगी राय के घर से हीरालाल राय के घर तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया था। वह सड़क भी दो भागों में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई।

नागरिकों ने इसे लेकर भी विरोध-प्रदर्शन किया। बावजूद इसके संवेदक के खिलाफ विभागीय स्तर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। इधर, वार्ड 6 स्थित स्टेट बैंक निर्मली की शाखा के पास विरोध जताते हुए क्रांति कामत, अभिजीत भंडारी, सानू कुमार सहित अन्य ने बताया कि घटिया मेटेरियल से मनमाने तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यस्थल पर कनीय अभियंता तक नहीं है। कोई अधिकारी या संवेदक भी नदारद है, बावजूद मनमाने तरीके से काम करवाया जा रहा है।

इधर, नप निर्मली के ईओ शशिकांत ने बताया कि जेई को कार्यस्थल पर रहकर गुणवत्तापूर्ण काम करवाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही संवेदक को कार्यस्थल पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर नगर प्रशासन गंभीर है।