बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी का हल्लाबोल : लालू प्रसाद की पार्टी ने किया राजभवन मार्च, बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरा

Edited By:  |
Reported By:
 RJD marched to Raj Bhavan  RJD marched to Raj Bhavan

PATNA :बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने हल्ला बोला है और राजभवन मार्च किया है। इस दौरान आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में मार्च निकाला और बढ़ते क्राइम को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है।

बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी का हल्लाबोल

हालांकि, इस दौरान पुलिस ने इनकम टैक्स चौराहे पर आरजेडी के मार्च को रोक दिया। इस मौके पर आरजेडी नेताओं ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और अपराध बेकाबू है। नीतीश सरकार का इस पर कंट्रोल नहीं है लिहाजा वे राजभवन निकाल कर गूंगी-बहरी सरकार को कुंभकर्णी निद्रा से जगा रहे हैं।

वहीं, एजाज अहमद ने कहा कि डकैती, बलात्कार की घटनाएं, शासन-प्रशासन की विफलताओं के साथ-साथ सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है और लोग खौफ के साये में जी रहे हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है और ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है अपराधी अपराध करने में मस्त हैं ,वहीं शासन-प्रशासन पूरी तरह से पस्त है और सरकार में बैठे हुए नेता, पदाधिकारी मलाई काटने में व्यस्त है।

गौरतलब है कि आरजेडी के राजभवन मार्च के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता, पदाधिकारी और सभी प्रकोष्ठों के नेता भी शामिल हुए हैं।