रांची विश्वविद्यालय में 37 वां दीक्षांत समारोह : दीक्षांत समारोह में 76 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

Edited By:  |
ranchi vishwavidyalaya mai 37 wan dikshant samaroh ranchi vishwavidyalaya mai 37 wan dikshant samaroh

रांची : राजधानी रांची में रांची विश्वविद्यालय का 37 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मोरहाबादी परिसर स्थित दीक्षांत मंडप में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्वविद्यालय में कुल 76 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.वहीं4043से अधिक बच्चे उपाधि ग्रहण किया. इससे पहलेराज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्‍णन ने कहा कि भारत के युवा अपने ज्ञान के बल पर विश्‍वभर में हर जगह अपना स्‍थान बनाए हुए हैं और मुझे पूरा विश्‍वास है कि रांची विश्‍वविद्यालय के युवा अपने माता-पिता, झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगे. उन्‍होंने कहा कि आप अपनी उपलब्धियों से संतुष्‍ट होने के बजाय आगे निरंतर बड़े लक्ष्‍यों को तय कर उसके लिए प्रयासरत रहें, तभी हम 2027 में विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता का मंत्र दिया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy