रांची में दारोगा हत्याकांड का खुलासा : पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को दबोचा, हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहांपुलिस ने कांके थाना क्षेत्र में हुई दारोगा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या को डीजल चोर गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था.
बता दें कि रांची के स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में 05 आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में भोला सिंह,संजय सिंह,गौतम यादव,सुग्रीम सिंह और अभिषेक महतो शामिल है. वहीं इसके साथ ही एक आरोपी राजेंद्र महतो किसी दूसरे आरोप में जेल में बंद है तो वहीं विनोद महतो नामक अपराधी फरार है जिसकी तलाश रांची पुलिस के द्वारा की जा रही है.
दरसल 2 अगस्त की रात जब अनुपम पार्टी कर कांके से लौट रहा था. इसी दौरान उसने डीजल चोरी करते हुए कुछ अपराधियों को देखा. इसके बाद अनुपम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और अकेले ही उनके साथ भीड़ गया.वहीं अपराधियों ने देखा कि उनकी चोरी की पोल खुल जाएगी तो उन्होंने अनुपम पर फायरिंग कर दी और 4 गोली मारकर अनुपम की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने करीब 3 महीने तक इस पूरे मामले में जांच की अंततः इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट—