1.15 करोड़ का पैकेज : पढाई पूरी करने से पहले ही झारखंड के शुभमराज को मिला 1.15 करोड़ का पैकेज

Edited By:  |
Reported By:
ranchi ke shubham ko mila 1.15 carore ka package ranchi ke shubham ko mila 1.15 carore ka package

Ranchi:-झारखंड के शुभमराज को पढाई पूरी करने से पहले ही 1.15 करोड़ का पैकेज मिल गया है.इससे शुभम के साथ ही परिवार और उनके सगे संबंधी काफी खुश हैं.अरगोड़ा के कुंजविहार के रहने वाले शुभम राज को अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली है.अमेजन ने उन्हें 1.15 करोड़ का ऑफर दिया है. अमेजन की ओर से शुभम को ऑफर लेटर भेज दिया गया है और कहा गया है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सितंबर 2022 तक बर्लिन स्थित कार्यालय में कार्यभार संभाल लें.शुभम आईआईटी अगरतला में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहें हैं.

कशिश न्यूज से बातचीत में

शुभम ने बताया कि स्कूल के समय से ही कंप्यूटर साइंस विषय में उसकी रुचि थी. जेवीएम श्यामली में स्कूली पढ़ाई के दौरान एचटीएमएल, सी प्लस प्लस को सीख कोडिंग करना शुरू किया था. 2018 में 12वीं की परीक्षा में 86 अंक हासिल की और इसी परीक्षा में कंप्यूटर साइंस में सबसे अधिक अंक हासिल की. कंप्यूटर साइंस में 98 अंक मिले थे. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएस ब्रांच से जुड़कर लगातार कोडिंग को बेहतर किया और कोडिंग को ही स्पेशलाइज कर लिया. थर्ड ईयर की पढ़ाई के दौरान गूगल के साथ भी जुड़ा. शुभम ने कहा कि जीएसओसी में काम करने के अनुभव को देखकर ही अमेजन ने उन्हें अवसर दिया है.इसके लिए उन्हौने अमेजन का धन्यवाद किया।वहीं शुभमराज के इस कामयाबी से परिवार के लोग भी काफी खुश हैं.


Copy