राहुल गांधी को EC की चेतावनी : विवादित बयान देने से परहेज करें राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने दी हिदायत, एडवाइजरी जारी
Desk:चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आयोग ने उन्हें हिदायत दिया है कि चुनावी सभाओं में विवादित बयान देने से बचें। भविष्य में उन्हें ऐसे किसी बयान देने से सतर्क रहने की सलाह दी है जिससे विवाद उत्पन्न हो जाए।
आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानों और टिप्पणियों से जुड़े मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश और राहुल गांधी के जवाबों और अन्य तथ्यों पर विचार-विमर्श के बाद यह एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, राहुल गांधी हर सभाओं में पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा कई प्रकार की बातें कही जा रही है। जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो जा रहा है।ऐसे ही एक सभा कोसंबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- पीएम का मतलब है, 'पनौती मोदी'। उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। लेकिन,उन्हें हरवा दिया।
इसके अलावा जिस जेबकतरे वाले तंज पर नोटिस जारी किया गया है उसकी कहानी राहुल गांधी लगभग हर सभा में सुना रहे हैं। कहते हैं- 'जेब काटने के लिए तीन लोग आते हैं। एक जेब कतरा ध्यान भटकाने की कोशिश करता है। दूसरा पीछे से अकार जेब काटता है। तीसरा खड़ा होकर देखता रहता है और आक्रमण करने की फिराक में रहता है। जेब कतरे की तरह ध्यान भटकने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जेब काटने वाले अदाणी है और लाठी मारने वाले अमित शाह हैं।