पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम : : आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के रांची कैंपस में प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम, छात्र और शिक्षकों ने लगाये पौधे

Edited By:  |
Program on Earth Day: Campaign against plastic in Ranchi campus of RKDF University, students and teachers planted saplings Program on Earth Day: Campaign against plastic in Ranchi campus of RKDF University, students and teachers planted saplings

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची में विभिन्न विभागों के छात्र एवं छात्राओं और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पौधे लगाए। इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस. चटर्जी चटर्जी ने कहा कि प्लास्टिक पृथ्वी के स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचा रही है, इसलिए इस वर्ष पृथ्वी दिवस का थीम "ग्रह बनाम प्लास्टिक" रखा गया है। थीम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है। इस वर्ष यह भी तय हुआ है कि पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए प्लास्टिक को समाप्त करना है, इसके लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाना चाहिए।

पृथ्वी दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अमित पांडे ने कहा कि जिस पृथ्वी पर हम रहते हैं उसे रहने के लायक बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए अधिक से अधिक लोग पृथ्वी दिवस के महत्व को समझे।उन्होंने बताया कि इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का अर्थ पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए उसको प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि लोग पौधों को अपना दोस्त मानकर उसके प्रति अपनापन का भाव जगाएं।इस पौधा रोपण में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Copy