JHARKHAND NEWS : गढ़वा में धान खरीदने की तैयारी, 15 दिसंबर से 52 केंद्रों पर शुरू होगी खरीदी

Edited By:  |
Preparation to buy paddy in Garhwa, procurement will start at 52 centers from December 15 Preparation to buy paddy in Garhwa, procurement will start at 52 centers from December 15

गढ़वा :गढ़वा जिले में किसानों के लिए राहत की खबर है। 15 दिसंबर से राज्य सरकार ने जिले में धान क्रय केंद्रों का उद्घाटन कर दिया है। इस साल जिले में कुल 52 स्थानों पर ये केंद्र खोले गए हैं, जहां किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। सरकार ने इस सीजन में दो लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है।

जिला प्रशासन ने इस संबंध में पूरी तैयारी की है। जिला आपूर्ति विभाग, पैक्स और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी इस काम में जुटे हुए हैं। गढ़वा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कल्याणपुर पैक्स पर भी आज से धान की खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में केंद्रों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

किसानों की खुशी का माहौल
धान खरीदने के लिए खोले गए क्रय केंद्रों में हलचल देखी जा रही है। गढ़वा के पैक्स देखरेख कर्ता फरियाद अंसारी ने बताया कि कल्याणपुर पंचायत के किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिए अब इस केंद्र का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि "क्रय केंद्र को लेकर सफाई और रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। केंद्र के खुलने से किसान अपने धान को आसानी से बेच पाएंगे।"

सरकार की पहल और दरें
जिला के डीडीसी ने बताया कि 15 दिसंबर से जिले के सभी 52 क्रय केंद्रों पर धान की खरीदी की जाएगी। धान की खरीदारी प्रति क्विंटल 2300 रुपये की दर से की जाएगी, जिसमें 100 रुपये का बोनस भी शामिल होगा, जिससे किसान को कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है।किसानों के लिए यह एक बड़ी राहत है क्योंकि इस सीजन में सरकार की ओर से अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीदारी की जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।