Weather Alert : बिहार में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण, मौसम विभाग का अलर्ट, राजधानी की हवा भी हुई जहरीली
PATNA : बिहार में ठंड से ठिठुरन की शुरुआत हो चुकी है। पटना समेत सूबे के हर इलाके में मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि तराई वाले इलाकों में घना कोहरा का प्रभाव नजर आ रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। गुरुवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। धुंध एवं हल्के कोहरे का प्रभाव नजर आएगा।
इस बीच प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है। पटना की हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। मौसम में बदलाव की वजह से प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पटना का AQI 300 से ज्यादा पहुंच गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि 0-50 तक का AQI को अच्छा, 51-100 तक AQI संतोषजनक, 101-200 तक AQI मध्यम, 201-300 तक AQI खराब, 301-400 तक AQI बहुत खराब और 401 से 500 तक AQI गंभीर श्रेणी में आता है।