बिहार विधानसभा उपचुनाव : मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Edited By:  |
Reported By:
Polling party leaves for voting Polling party leaves for voting

GAYA :गया कॉलेज के प्रांगण से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में उप चुनाव होने हैं. इसे लेकर गया कॉलेज से पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को वाहन के द्वारा रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी जरूरत के सामानों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए, इसे लेकर गया कॉलेज में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

बेलागंज विधानसभा में मतदान कराने के लिए जाने वाले पोलिंग पार्टी अभिषेक कुमार ने बताया कि वोटिंग के सामानों के साथ बेलागंज के लिए रवाना हो रहे हैं. प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है. कहीं किसी तरह की परेशानी नहीं है. मतदान केंद्र पर जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो, इसके लिए हमलोग मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

वहीं, गया कॉलेज में सुरक्षा का जायजा ले रहे एएसपी पीएन साहू ने कहा कि जिले के इमामगंज और विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर पोलिंग पार्टी रवाना हुई है. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया है. क्षमता के अनुसार सभी को वाहन उपलब्ध कराया गया है. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पुन: वापस सभी को यही आना है. गया कॉलेज में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि इमामगंज विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है, इसके अलावा हेलीकॉप्टर द्वारा भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी. कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.