बिहार में जहरीली शराबकांड पर गरमायी सियासत : बोले तेजस्वी - हत्या हुई, मंत्री रत्नेश सदा का बयान : दोषियों पर CCA लगाने की करेंगे अनुशंसा

Edited By:  |
Reported By:
Politics heated up over poisonous liquor scandal in Bihar Politics heated up over poisonous liquor scandal in Bihar

PATNA :बिहार में जहरीली शराब ने कहर बरपा रखा है। बिहार के सीवान और छपरा में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद बिहार में सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा है।

जहरीली शराबकांड पर गरमायी सियासत

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गयी। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है।

इतने लोग मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से, अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते हैं लेकिन अनैतिक और सिद्धांतहीन राजनीति के पुरोधा मुख्यमंत्री और उनकी किचेन कैबिनेट के लिए यह सामान्य बात है।

कितने भी लोग मारे जाए लेकिन मजाल है किसी वरीय अधिकारी पर कोई कार्रवाई हो? इसके विपरीत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा? अगर शराबबंदी के बावजूद हर चौक-चौराहे और नुक्कड़ पर शराब उपलब्ध है तो क्या यह गृह विभाग और मुख्यमंत्री की विफलता नहीं है? क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद है? क्या CM ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेने व सोचने में सक्षम और समर्थ है? इन हत्याओं का दोषी कौन?

'दोषियों पर CCA लगाने की करेंगे अनुशंसा'

वहीं, बिहार के मद्य निषेद्य मंत्री रत्नेश सदा से जब पूछा गया कि इस घटना के पीछे सरकार की नाकामी है तो उन्होंने कहा कि बुरबक वाला बात मत कीजिए। इसके साथ ही रत्नेश सदा ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून को लागू किया है लेकिन समाज को भी जागरूक होने की जरूरत है। हालांकि, आज उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है कि इस पूरे मामले में अब सभी शराब माफियाओं पर CCA लगाया जाएगा।