Jharkhand News : नक्सलियों के नाम से खौफ खाने वाला गांव में शिक्षा का दीप जला रहे हैं थाना प्रभारी

Edited By:  |
Police station in-charge is lighting the lamp of education in the village which is feared by the name of Naxalites. Police station in-charge is lighting the lamp of education in the village which is feared by the name of Naxalites.

पलामू:-पलामू जिले के जिस पंचायत को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था उसी पंचायत के ग्राम श्रीनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुँच कर पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ स्कूली छात्र- छात्राओं को पढ़ाते नजर आय. दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और निरीक्षण कर रहे हैं. थाना प्रभारी कुमार सौरभ इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार गश्ती करते नजर आ रहे हैं.


आपको बताते चले की कुमार सौरभ जिस विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे एवं पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर रहे थे वह विद्यालय तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. एक समय था जब इस क्षेत्र में माओवादी डेरा डाले रहता था पर आज इस विद्यालय के बच्चे -बच्चियांपढ़ लिखकर डॉक्टर, शिक्षक एवं पुलिस बनने की बात कर रहे हैं. मध्य विद्यालय होने के बावजूद भी यहां के बच्चे सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने समय निकालकर ऐसे विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने की बात कही है.

पलामू के पांडू से अनिल शर्मा की रिपोर्ट


Copy