पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा गिरफ्तार
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी अमित रेनू ने न्यू समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी है.
एसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस सीआरपीएफ एसएसबी के द्वारा जिला में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्राप्त जानकारी मिली की 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल सोरेन ग्राम कोलाडीह क्षेत्र में आया हुआ है. पुलिस कप्तान ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर उक्त स्थल से बड़ा नक्सली हितेश उर्फ नंदलाल को गिरफ्तार किया. साथ ही उसकी पत्नी चांद मुनि को भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि वह भी लंबे समय से नक्सली संगठन में जुड़ी हुई थी. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि हितेश उर्फ नंदलाल की गिरफ्तारी को लेकर गिरिडीह जिला पुलिस तथा अन्य पुलिस बल द्वारा पूर्व में भी कई बार छापेमारी की गई थी. परंतु वह हर बार बच निकलता था. उनके नाम गिरिडीह में 6 कांड और दुमका जिले में 26 कांड दर्ज़ है. बताया गया कि कई लूटकांड मामला,मतदान कर्मी और पुलिसकर्मी की हत्या कर राइफल लूटने,दुमका के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार के हत्याकांड में भी इस नक्सली की संलिप्ता पाई गई है. मौके पर एएसपी अभियान गुलशन तिर्की समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.