पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : TSPC के एरिया कमांडर मुरारी दस्ता के 3 सदस्य गिरफ्तार
रांची:इस वक्त की बड़ी खबर रांची से जहां प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी जी दस्ता के3सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से सफेद स्कार्पियो,लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल,4मोबाइल और सीम कार्ड जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में गोवर्धन महतो उर्फ पिंटू महतो पिता जोहर महतो साकिन ग्राम बेंती टोला जोबिया थाना पिपरवार जिला चतरा,ललित महतो उर्फ संदीप कुमार पिता बालेश्वर महतो,सुरेंद्र महतो स्व लेदू महतो साकिन बेतांगी थाना बुढ़मू जिला रांची के नाम शामिल हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में काम करने वाले कोयला कारोबारी,ट्रांसपोर्ट कंपनी और ठेकेदार को मोबाइल पर धमकी देते हुए लेवी की मांग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलने पर चतरा एसपी राकेश रंजन के दिशा निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. स्पेशल टीम ने छापेमारी करते हुए एरिया कमांडर बिनोद महतो उर्फ मुरारी जी के दस्ता के 3 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में पिपरवार थाना कांड संख्या59/2022के तहत मामला दर्ज कर पुलिस के गिरफ्त में आए प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के तीनों सदस्यों को चतरा जेल भेज दिया गया है. इस छापेमारी में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार,सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो,सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार यादव,सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बास्की,सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र नारायण सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
पिपरवार पुलिस के छापेमारी दल को चकमा देकर भागने में सफल रहा प्रतिबंधित नक्सली टीएसपीसी का एरिया कमांडर बिनोद कुमार महतो उर्फ मुरारी जी. टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए पिपरवार पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.