पुलिस के समक्ष अहम खुलासा : टीपीसी के सबजोनल कमांडर भीखन गंझू को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया रिमांड पर

Edited By:  |
Reported By:
police ke samakchha aham khulasaa police ke samakchha aham khulasaa

रांची:खबर है रांची की जहां प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू को चतरा जिला की टंडवा पुलिस ने रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लेने के बाद चतरा जिला के एसपी राकेश रंजन, टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारियों के द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.

उग्रवादी संगठन टीपीसी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले भीखन गंझू के ऊपर टंडवा थाना और पिपरवार थाना में करीब 17 से अधिक मामले दर्ज हैं. इन सभी कांडों में पुलिस के द्वारा भीखन गंझू से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में भीखन गंझू के द्वारा पुलिस के समक्ष कई मुख्य बातों का खुलासा किया गया है.जिसमें लेवी देने वाले और लेवी वसूलने वाले समेत अन्य लोगों के नाम सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ज्ञात हो कि रांची पुलिस के द्वारा एक महीने पूर्व नाटकीय ढंग से टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद टंडवा पुलिस ने कोर्ट से भीखन गंझू को रिमांड पर लिया है.


Copy