2 दिवसीय झारखंड दौरे पर PM मोदी : देर रात 10 किलोमीटर तक रोड शो, फूलों की बरसा के साथ भव्य स्वागत

Edited By:  |
PM Modi on 2-day Jharkhand tour, road show for 10 kilometers late night, grand welcome with shower of flowers PM Modi on 2-day Jharkhand tour, road show for 10 kilometers late night, grand welcome with shower of flowers

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के बाद पीएम मोदी मंगलवार देर रात झारखंड पहुंचे. झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा है. 14 नवंबर की रात करीब 10 बजे नरेंद्र मोदी राजधानी रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 10 किलोमीटर तक रोड शो किया.


10 किलोमीटर के लंबे रोड में पीएम मोदी का लोगों ने भव्य स्वागत किया. जहां- जहां से नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरा वहां पर लोगों ने फूलों की बरसा कर नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. जगहा - जगहा पर लोगों का हुजूम मोदी के स्वागत और उनका झलक पाने को उत्साहित दिखे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पहुंचे. जिसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुचें. राजभवन पहुंचने के दौरान मोदी ने 10 किलोमीटर तक रोड शो किया. करीब 45 मीनट तक कड़ी सुरक्षा के बीच नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों तरफ लोगों खड़े दिखे. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर फूलों की बरसा कर उनका स्वागत किया.


जिसे देखे मोदी काफी खुश दिखे. उन्होंने ने कहा कि लोगों का प्यार और सम्मान देख, मैं अभिभूत हुं. साथ ही नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि 'रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है'.


Copy